नई दिल्ली, जुलाई 12 -- चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि वह बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत लगभग सभी मतदाताओं के साथ सीधा संपर्क स्थापित कर उनके पास गणना-फार्म पहुंचा चुका है और 80.11 प्रतिशत मतदाता अपने गणना फॉर्म जमा कर चुके हैं। आयोग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके एककृत डिजिटल ऐप ईसीआईनेट में गणना-फार्मों के सत्यापन का नया मॉड्यूल पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आयोग ने बताया कि शनिवार शाम 6.00 बजे तक 6,32,59,497 गणना-फार्म का संग्रह किया जा चुका है जो राज्य की वर्तमान सूची में दर्ज कुल मतदाताओं की संख्या का 80.11 प्रतिशत को पार कर गई है। इस तरह हर 5 मतदाताओं में से 4 ने फार्म जमा कर दिए हैं। आयोग को लगता कि इस गति से 25 जुलाई से पहले ही अधिकांश फार्म प्राप्त किए जाने की संभावना है। आयोग ने...