पटना, जुलाई 9 -- बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में भले ही नई-नई पहल की जा रही हो, लेकिन डिजिटल शिक्षा से बच्चों को जोड़ने में अब भी बिहार बहुत पीछे है। बिहार में 78 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। लेकिन स्मार्ट क्लास की सुविधा 8.8 फीसदी यानी करीब 7 हजार स्कूलों में ही है। बिहार में जितने सरकारी स्कूल हैं उनमें 50% तो क्या 25% में भी डिजिटल शिक्षा के लिए स्मार्टक्लास की सुविधा बहाल नहीं हो सकी है। अब भी बच्चे पारंपरिक तरीके से ब्लैक बोर्ड पर ही पढ़ाई कर रहे हैं। पटना जिले की बात करें तो जिले में 129 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा दी गई है। इनमें मध्य विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। एक साल में मात्र 1558 स्कूलों में दी गई स्मार्ट क्लास की सुविधा एक साल में मात्र 1558 अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सु...