पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री पूर्णिया विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में 73 फीसदी भूभाग बाढ़ प्रबल है। बांध बनाकर लोगों को बचाते हैं। बाढ़ के समय में तटबंध पर पानी बढ़ने के साथ दवाब बढ़ता है। इससे खतरा बन जाता है। टूटने पर आबादी प्रभावित होती है। बाढ़ से बचाने के क्रम में 3850 किलोमीटर तटबंध बना चुके हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कटाव नदियों का स्वभाव होता है। एक जगह रोकते हैं तो दूसरे जगह प्रारंभ हो जाता है। संवेदनशील स्थलों की पहचान कर कटाव निरोधक कार्य कर रहे हैं। भविष्य में कोई खतरा या आशंका वाले स्थानों पर विशेष निगरानी की आवश्यक्ता होती है। इसकी भी व्यवस्था की गयी है। शनिवार को प्रभारी मंत्री जिला-सह-अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन सम...