पटना, जनवरी 9 -- बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 71 अफसरों का तबादला हो गया है। भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के गृह मंत्रालय संभालने के बाद राज्य में आईपीएस अफसरों की तैनाती में यह सबसे बड़ी फेरबदल है। इससे पहले 31 दिसंबर को तीन अलग-अलग आदेश के जरिए कुल 26 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ था या उनको अतिरिक्त प्रभार मिला था। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कुंदन कृष्णन को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है, जिस टीम को बतौर एडीजी वो पहले से देख रहे थे। कुंदन कृष्णन को ऑपरेशन और स्पेशल ब्रांच का डीजी भी नियुक्त किया गया है। प्रीता वर्मा को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का डीजी और सीएमडी बनाया गया है, जिस पद से कुछ समय पहले आलोक राज रिटायर हुए थे। एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार बनाए गए हैं। रंजीत कुमार मिश्रा की आईजी साइबर अपराध के प...