बरेली, अगस्त 30 -- आंवला। सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकारों में मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। विपक्ष की सुनवाई नहीं हो रही। बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए, लेकिन उनके नाम उजागर नहीं किए गए। यह लोकतंत्रिक व्यवस्था पर एक प्रश्न है। आंवला के राज गार्डन में प्रेसवार्ता करते हुए सांसद ने कहा कि निर्वाचक नामावलियां अभी भी शुद्ध नहीं हैं। हालात यह हैं कि एक-एक व्यक्ति के कई-कई जगह वोट बने हुए हैं और तमाम मतदाताओं के नाम काट दिए जाते हैं। बिहार में 65 लाख लोगों के वोट काट दिए गए, लेकिन विपक्ष की मांग के बावजूद उनकी लिस्ट निर्वाचन आयोग ने जारी नहीं की। वह लगातार मांग करते रहे हैं कि ग्राम पंचायत और विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट एक हो जाए तो तमाम खामियां दूर हो सकती हैं। ट्रेनों को लेकर उन्होंने बताया कि उन्होंने संसद में प्रश्न उठाया ...