पटना, जुलाई 25 -- बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन के तहत करीब 65.2 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं। इसमें वो मतदाता शामिल हैं जो दिवंगत हो चुके हैं, अथवा स्थायी रूप से कहीं और पलायन कर चुके हैं या फिर एक से ज्यादा जगह पर नामांकित हैं। वोटर लिस्ट में करीब 22 लाख मतदाता मृत मिले। करीब 7 लाख वोटरों का नाम एक से ज्यादा जगह पर मिले। करीब 35 लाख वोटर प्रवास कर चुके हैं। करीब 1.2 लाख वोटरों का गणना फॉर्म नहीं मिला। इन सभी आंकड़ा 65.2 लाख होता है। ऐसे में बिहार की वोटर लिस्ट से 65.2 लाख वोटरों के नाम हट सकता है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 7.23 करोड़ वोटरों ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया में भाग लिया है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि अब तक बिहार के 99.86 प्रतिशत वोटर कवर किए जा चुके हैं। जिनके फॉर्म ऑनलाइन अपलोड भी किए जा ...