पटना, जुलाई 12 -- बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा सहे मतदाता गहन पुनरीक्षण (वोटर लिस्ट रिवीजन) के तहत अब तक 6.32 करोड़ से ज्यादा गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं। आयोग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक शाम 6 बजे तक कुल 7.90 करोड़ वोटर में से 80.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म भरकर बीएलओ को दे दिए हैं। हालांकि, गांवों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण की रफ्तार धीमी है। आयोग ने शहरी मतदाताओं से इस अभियान में सक्रियता दिखाने की अपील की है। चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार बिहार के हर 5 में से 4 मतदाताओं का गणना फॉर्म इकट्ठा कर लिया गया है। जिस गति से यह काम चल रहा है, अनुमान है कि तय तारीख 25 जुलाई से पहले ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। आयोग का दावा कि सभी मतदाताओं तक गणना फॉर्म पहुंचाने का काम भी लगभग पूरा होने को है...