मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- नेपाल बॉर्डर इलाके के जिलों से बीते छह माह के दौरान 100 से ज्यादा लड़कियां गायब है। उनके गायब होने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। इसको लेकर अधिवक्ता एसके झा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिका दायर की है। उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि नेपाल, चीन, ब्राजील, सऊदी अरब में करोड़ों में 'बेटियां' बेची जा रही है। मोतिहारी से सटे भारत-नेपाल बॉर्डर वाले क्षेत्रों में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह सक्रिय हैं। परिवादी ने कहा कि जुलाई महीने में रक्सौल से 10, रामगढ़वा से 3, आदापुर से 4, अगस्त महीना में रक्सौल अनुमंडल के भेलाही, कौड़ीहार सहित विभिन्न स्थानों से 18, सितम्बर माह में पूरे अनुमंडल के विभिन्न स्थानों से एक विवाहिता सहित 17, अक्ट...