पटना, अगस्त 7 -- Bihar Police Transfer List: बिहार पुलिस में एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादला हुआ। गृह विभाग ने 6 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) और 26 बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस) अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। कई अनुमंडलों में नए एसडीपीओ की तैनाती की गई है। गृह विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कीं। कुल 32 पुलिस अफसरों का तबादला हुआ है। इनकी पोस्टिंग विभिन्न जिलों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदों पर हुई है। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहिबुल्लाह अंसारी को पटना में कानून व्यवस्था के एसडीपीओ-2 के पद पर पोस्टिंग दी गई है, वे पटना नगर में ही एसडीपीओ-1 पर तैनात थे। वहीं, 2022 बैच की आईपीएस शैलजा को वैशाली में एडिशनल एसपी पद से ट्रांसफर कर नालंदा जिले के हिलसा में एसडीपीओ-1 तैनात किया गया है। सारण के एडिशनल एसपी स...