पटना, अगस्त 12 -- पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पुराना सचिवालय स्थित मुख्य सभागार में नव विकसित सीएसआर पोर्टल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि राज्य सरकार पांच हजार करोड़ रुपये का सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड बिहार लायेगी। इस राशि को उपयोगिता और गुणवत्ता के साथ राज्य, समाज, पर्यटन और पर्यावरणीय गतिविधियों पर खर्च किया जायेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह पोर्टल सरकार, कॉरपोरेट जगत, एनजीओ और समाज के बीच मजबूत सेतु का काम करेगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में देशभर में सीएसआर पर 50 हजार करोड़ से अधिक खर्च होता है। राज्य में यह राशि मात्र 300 करोड़ है। पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ने से भविष्य में निश्चित ही यह राशि काफी बढ़ेगी। इससे पहले विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने कहा कि सीएसआर पर राज्य में खर्च ह...