पटना, दिसम्बर 17 -- राज्य के उद्यमियों और युवाओं को उद्योग स्थापना के लिए प्रोत्साहित करना है। आगामी पांच वर्षों में बिहार में 50 लाख करोड़ रुपये के निजी निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिहार औद्योगिक विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। नवगठित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य में रोजगार के अवसरों का सृजन करना है, जिसके लिए उद्योगों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से सात निश्चय-3 के अंतर्गत रोजगार, उद्योग, कृषि और शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है। सात निश्चय-3 का दूसरा निश्चय "समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार" है। ये बातें बुधवार को 'फर्स्ट व्यू मीडिया ग्रुप' की ओर से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के सहयोग से "सौर ऊर्जा तथा स्टोरेज" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी में उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहीं। उन्हों...