पटना, जनवरी 29 -- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं। ये मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से ऊब चुके हैं। बदलाव चाहने वालों में अधिकतर लोग जनसुराज से जुड़ेंगे। कहा कि जनता लालू, नीतीश कुमार और भाजपा से त्रस्त हो चुकी है। आने वाले समय में जनता को जन सुराज की परिकल्पना, विचार, संरचना और हमारे प्रयासों की गहन जानकारी होगी। तब बदलाव चाहने वाले ज्यादातर लोग जनसुराज से जुड़ेंगे और जनसुराज के हाथ मजबूत करेंगे, ताकि बिहार में बदलाव हो। बिहार में बेहतर शिक्षा और रोजगार हो और कोई भी बिहारी कहकर बिहार के किसी व्यक्ति को अपमानित न करे, इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...