एक संवाददाता, अप्रैल 29 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 5 साल के एक बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। औराई के सरहंचिया गांव में 23 अप्रैल की रात भोज खाने गए पांच वर्षीय अमन कुमार को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैरों को तोड़ दिया गया था। सोमवार को उसका शव घर से पांच सौ मीटर दूर जनेरा के खेत में मिला। शव को कुत्ता नोंच रहा था। बदबू आने पर लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार और औराई थाने के दरोगा रोशन मिश्रा ने छानबीन की। पुलिस ने आरोपित किशोर सहनी को गिरफ्तार कर लिया। अमन के पिता शंभू सहनी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र परिजनों के साथ पास ही सत्यम चौधरी के यहां भोज खाने गया था। वहां से गायब हो गया था। दो बच्चों ने बताया था कि दो लोग जबरन अमन को बाइक पर बैठाकर ले गए हैं। 24...