जहानाबाद, सितम्बर 18 -- बिहार में महज पांच रुपये की चुंगी को लेकर हुए विवाद ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया गया। जहानाबाद के काको बाज़ार में बुधवार की शाम चुंगी वसूली करने वाले विक्की पटेल ने बुज़ुर्ग सब्ज़ी विक्रेता मोहम्मद मोहसिन की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहसिन रोज़ की तरह सब्ज़ी बेचने बुधवार की संध्या काको बाज़ार पहुंचे थे। इसी दौरान विक्की पटेल ने उनसे 15 रुपये चुंगी की मांग की थी। मोहसिन ने तत्काल 10 रुपये दे दिए और शेष पांच रुपये बाद में देने की बात कही। बस इतनी सी बात पर पटेल बिफर पड़ा और उसने पहले लात-घूँसों से पिटाई की, फिर बटखरे से सीने पर वार कर दिया। ज़ख़्म इतना गहरा था कि मोहसिन मौके पर ही ढेर हो गए। मृतक मोहम्मद मोहसिन काको थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव के रहने वाला थे। वह एक मिलनसार स्वभाव के व्य...