पटना, जनवरी 29 -- बिहार में 41 औद्योगिक इकाइयां 844 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की मंगलवार को हुई 59वीं बैठक में इन निवेश प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई बैठक में 29 औद्योगिक इकाइयों को 368.99 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी। इस तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 312 औद्योगिक इकाइयों को 33551.69 करोड़ के निवेश की मंजूरी दी जा चुकी है। इसके अलावा 196 इकाइयों को 2348.85 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिन इकाइयों के निवेश प्रस्ताव पर सहमति दी गई है, उनमें सुप्रीम इन्डस्ट्रिज, गो ग्रीन, रिगल रिर्सोस, इंडिया एग्रो फुड्स, शालीमार पैलेट फीड्स, शिलित हॉस्पीटिलिटी एलएलपी, रूपीगियर वेन्चर्स, महालक्ष्मी राइस मिल, न्यू स्वदेशी सुगर म...