हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 6 -- Bihar Weather Forecast: बिहार में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक गर्मी बढ़ने को लेकर पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। साथ ही आर्द्रता की मात्रा 90 प्रतिशत तक रहने के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। राजधानी पटना में शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है। लेकिन आर्द्रता की मात्रा लगभग 50 प्रतिशत तक रहने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। पटना का अधिकतम तापमान 36.1 और ...