हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 31 -- Bihar Weather Today: बिहार के ज्यादातर शहरों में शनिवार से उमस वाली गर्मी सताएगी। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, शनिवार को 12 जिलों में आंधी चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है। पटना में आंशिक बादल छाए रहेंगे। राज्य भर में कुछ एक हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी है। इधर, शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। अररिया, रोहतास और गया जिले में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। रोहतास के डेहरी में सबसे अधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में सबसे कम 23.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राज्य ...