हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 19 -- बिहार में अब कागज पर चलने वाली संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) अब बंद होंगे। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने फाइलों में दबी राज्य की करीब 41 हजार निबंधित संस्थाओं को विभाग की वेबसाइट पर अपडेट करते हुए उनको ऑनलाइन कर दिया है। इसके साथ ही इन संस्थाओं को व्यक्तिगत रूप से उनके निबंधित पते के साथ ही सार्वजनिक नोटिस जारी कर वार्षिक आय व्यय एवं अन्य दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करने की चेतावनी भी दी गयी है। निबंधित संस्थाओं में से अब तक मात्र चार हजार संस्थाओं ने ही आय-व्यय का ब्योरा अपलोड किया है। लगातार नोटिस के बाद भी ब्योरा नहीं देने वाले एनजीओ व संगठनों का निबंधन रद्द करते हुए उनके बैंक खाते व संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा। जाहिर है करीब 37,000 संस्थाओं पर बंद होने की तलवार लटक रही है। विभाग के मुताबि...