पटना, दिसम्बर 7 -- बिहार में परिवहन नेटवर्क को और सुदृढ़ करने के लिए राज्य के सुदूर गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सुदूर गांवों से जिला मुख्यालयों के लिए 3600 बसें चलाने की योजना है। ये बसें चरणबद्ध रूप में सभी जिलों के लिए चलेंगी। इसके लिए नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का विस्तार किया है। नई योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार सरकार की ओर से बस खरीदने के लिए 5 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। बसों के परिचालन और योजना के क्रियान्वयन के लिए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीटीओ, एमवीआई के साथ बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। दरअसल, विभाग की यह नई योजना मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का ही विस्तार है। इस योजना के बाद ग्रामीण क्षेत्रो...