हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 28 -- बिहार में शिक्षा विभाग की योजनाओ में फर्जीवाड़े का खेल उजागर हुआ है। इस मामले में अब 36 हेडमास्टरों पर केस दर्ज हुआ है। दरअसल लखीसराय जिले में विद्यालय विकास के सुदृढ़ीकरण को लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा कर राशि भुगतान कराने के प्रयास को लेकर विभाग के डीपीओ ने टाउन थाना में रविवार को केस दर्ज कराया है। 52 योजनाओं के दर्ज कराए गए केस में 13 संवेदक (वेंडर), 36 प्रधानाध्यापक, एक कनीय अभियंता एवं एक सहायक सह कार्यपालक आरोपी बनाए गए हैं। डीपीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शनिवार की देर रात ही थाना में आवेदन दिया गया था। डीपीओ ने 52 योजनाओं के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा किए जाने को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई। डीपीओ संजय कुमार स्थापना के साथ ही योजना लेखा के प्रभार में भी थे। ऐसे में दो...