पटना, अगस्त 26 -- बिहार के ग्रामीण इलाकों में 16,171 सड़कों का निर्माण किया जाना है। इसकी लम्बाई 40,259.35 किलोमीटर है। अब तक 15,104 सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इनकी लम्बाई 36,757.22 किलोमीटर है। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति-2018 के तहत ग्रामीण सड़कों का निर्माण के साथ ही उनका रखरखाव भी हो रहा है। सड़कों की मरम्मत के मामले में पूर्वी चंपारण सबसे आगे है। यहां चयनित कुल 957 सड़कों में 905 सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। इनकी कुल लम्बाई 2,384.03 किलोमीटर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है। मुजफ्फरपुर की कुल 718 सड़कों में 657 की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। यहां 1861.52 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य तय किया गया था। इसके विरुद्ध 1680.458 किमी की मरम्मत हो चुकी है। पश्चिम ...