किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज। वरीय संवाददात बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एमआईएम ने 16 जिले के 32 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। शनिवार को किशनगंज शहर के कजलामनी स्थित एमएआईएम के पार्टी दफ्तर में एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पहली लिस्ट जारी करते हुए कहा कि अभी 16 जिले के कुल 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है। जल्द ही प्रत्याशी के नामों की घोषणा की जाएगी। किशनगंज शहर के कजलामनी रोड स्थित एआईएमआईएम पार्टी दफ्तर में प्रेसवार्ता के दौरान बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन मौजूद थे। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी लिस्ट 1 किशनगंज के चार सीट किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज और ठाकुरगंज. 2 पूर्णिया के तीन अमौर, बायसी कसबा 3 कटिहार के पांच सी...