दरभंगा, अप्रैल 27 -- बिहार में समलैंगिक विवाह का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां ने एक नाबालिग लड़की से शादी रचा ली है। इस मामले के उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने महिला और उसके पति को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है। हैरान कर देने वाला यह मामला दरभंगा जिले का है। बताया जा रहा है कि पताही गांव में महिला ने नाबालिग लड़की से शादी रचाई है। महिला के मुताबिक, फोन पर बातचीत के दौरान वो नाबालिग लड़की के करीब आ गई थी। पुलिस ने बताया कि इन तीनों को एक कमरे के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। तीन बच्चों की मां का नाम कृति देवी बताया जा रहा है। कृति देवी के पति का नाम कृष्णा मांझी है। यह भी पढ़ें- बिहार में टीचरों को वेतन के लिए अभी करना होगा इंतजार, विभाग ने बताई वजह11 साल पहले हुई थी शादी मीडिया रिपोर्ट क...