नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- बिहार के दरभंगा में हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हुई। जिले के नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा धूंसी के पास गत बुधवार की रात 11 बजे नहर में कार पलटने से उसमें सवार चालक सहित तीन युवकों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान नेहरा गांव के ही अजय सहनी, सुजीत सहनी तथा कार चालक शंभु सहनी के रूप में की गई। सभी युवक 30 वर्ष से कम उम्र के थे। अपर थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहित सहनी, अजय सहनी, सुजीत सहनी तथा कार चालक शंभु सहनी रात में किसी काम से एक साथ निकले। सभी युवक नेहरा लुल्हवा चौक से पश्चिम रोड किनारे स्थित एक नर्सिंग होम पर एकत्रित हुए। रात अधिक होने पर नर्सिंग होम संचालक शंभु यादव रोहित, अजय एवं स...