पटना, मई 28 -- Bihar Weather Forecast: बिहार में मॉनसून आने से पहले ही भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। अगले 3 दिनों तक राज्य में मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 29 से 31 मई तक कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के हिस्सों में झमाझम बरसात होने के साथ ही आंधी और वज्रपात (आकाशीय बिजली) की चेतावनी जारी की है। लोगों से खराब मौसम में सावधान रहने को कहा गया है। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है। यह मौसम सिस्टम अगले 24 घंटे के भीतर उत्तर की ओर बढ़ सकती है। इसके फ्रभाव से आगामी 2-3 दिनों के दौरान बिहार में भारी बारिश और ठनका की गतिविधियां रहने के आसार हैं। यह भी पढ़ें- बिहार में मॉनसू...