पटना, अगस्त 1 -- Bihar Weather: बिहार में मॉनसून अगले तीन-चार दिन पूरे जोर में रहेगा। राज्य के 9 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी है। शेष भाग में गरज-तड़क के साथ सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश होगी। पूरे बिहार में इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में शुक्रवार को अधिक बारिश होगी। मौसम विभाग ने औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, बांका, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात को लेकर ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना में भी शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। पटना जिले में भी एक-दो जगहों पर ठनका गिरने के साथ ही बारिश के आसार हैं। राजधानी में गुरुवार को सुबह और शाम के समय हल्की बारिश हुई। लेकिन दोपहर में सूरज की तल्खी के कारण लोगों को भीषण गर्मी...