पटना, जून 10 -- Bihar IAS Transfer: बिहार में चुनावी साल में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 3 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। पंकज कुमार को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वहीं, पंकज कुमार पाल को पीएचईडी का सचिव और मनोज कुमार सिंह को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा दो आईएएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के मुताबिक आईएएस संजय कुमार अग्रवाल को केंद्र में कृषि एवं कल्याण मंत्रालय को संयुक्त सचिव का पद दिया गया है। वहीं, आईएएस अधिकारी दया निधान पांडे को इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...