पटना, अक्टूबर 12 -- कांग्रेस ने सूचना अधिकार के तहत जवाब नहीं मिलने पर एनडीए सरकार पर कटाक्ष किया है। सदाकत आश्रम में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि बिहार में 25 हजार से ज्यादा अपील और शिकायतें लंबित हैं। एक अपील को निपटाने में पांच वर्ष से ज्यादा समय लग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सूचना आयोग में पारदर्शिता नहीं है। हर वर्ष इसकी रिपोर्ट प्रकाशित होनी चाहिए लेकिन 2017-18 के बाद कोई वार्षिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। कई एक्टिविस्टों की हत्या हो चुकी है। 2019 के संशोधन ने सूचना आयोग की स्वायत्ता समाप्त कर दी। यह लोकतंत्र की नींव पर सीधा प्रहार है। प्रेसवार्ता में राजेश राठौड़ ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करने की हमारी संस्कृति रही, लेकिन तालिबानी कानून थोपने की कवायद निंदनीय है। कोषाध्यक्ष...