पूर्णिया, नवम्बर 9 -- बनमनखी (पूर्णिया), संवाद सूत्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में 25 चीनी मिल लगाने वाले हैं। इसमें एक चीनी मिल बनमनखी में भी लगेगा। सीमांचल के हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज बनाने का काम भी करेंगे। पाकिस्तान गोली बरसाएगा तो हम गोले बरसाएंगे। पाकिस्तान पर गिरने वाले गोले अब बिहार के सीमांचल में बनाए जाएंगे। सीमांचल में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खोली जाएगी। अगले पांच साल में हम बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का भी काम करेंगे। वह बनमनखी के गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें मतदाता सची से घुसपैठिये के नाम डीलिट करेंगे और उन्हें डिपोर्ट भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सोनिया, मनमोहन और लालू की सरकार में पाकिस्तान से आ...