पटना, फरवरी 4 -- बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 अन्य घायल हैं। पुलिस के अनुसार सारण में चार, जमुई और नालंदा में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर में दो, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में एक-एक लोग की मौत हुी है। छपरा से प्राप्त समाचार के अनुसार सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में पानी से भरे खड्ड में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिसवां बुजुर्ग गांव निवासी राज किशोर राम (45) के रूप में की गई है। वहीं सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक मजदूर की भी मौत हुई है। मृतक की पहचान अरना गांव के संतु साह के पुत्र गजाधर साह के रूप में की गई। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डंफर की चपेट में आने ...