पटना, जनवरी 9 -- बिहार में 21 दिनों में आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) तो 18 दिनों में डीएल (ड्राईविंग लाइसेंस) बन रहा है। वैसे नालंदा में एक दिन में आरसी तो बांका में एक दिन में डीएल बन रहे हैं। लेकिन कई ऐसे जिले हैं, जहां इस काम को करने में 100 दिन लग रहे हैं। जिलों की इस कार्यशैली के कारण बिहार में अभी 77 हजार से अधिक आरसी तो 33 हजार से अधिक डीएल का बनना लंबित है। परिवहन विभाग ने सुस्ती बरत रहे जिलों को रेड जोन में रखते हुए चेतावनी दी है। समय पर आरसी और डीएल नहीं मिलने से लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है। मोटर वाहन अधिनियम आरसी और डीएल के बिना वाहन चलाना अवैध है। पकड़े जाने पर लोगों को जुर्माना अदा करना पड़ रहा है। इन दोनों दस्तावेजों के नहीं होने पर अगर वाहन चलाएं तो पुलिस उसे जब्त कर सकती है। वाहन को छुड़ाने की प्रक्रिया लंबी और थ...