पटना, जुलाई 2 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच 6 चरणों में कराए जाने का दावा किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने इस दावे का खंडन किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों को गलत बताया है। चुनाव आयोग के बयान में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में बिहार विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच कराने और रिजल्ट 24 नवंबर को घोषित होने की खबरें चल रही हैं। यह दावा पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है। सच्चाई यह है कि देश में चुनावों की तारीखें केवल भारत निर्वाचन आयोग (Election Com...