बांका, अगस्त 26 -- बांका। निज प्रतिनिधि। एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के चौथे पडाव में सोमवार को बौंसी सीएनडी मैदान में पिछडा एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी ने कहा कि बिहार में बुजुर्गों के अनुभव से ही विकास का पैमाना नापा जा सकता है। जो 2005 के पहले के बिहार को याद नहीं करना चाहते और 2005 के बाद के बिहार के विकास को भूलना नहीं चाहते हैं। एनडीए की सरकार में विकास की धारा निरंतर बह रही है। उन्होंने कहा कि जंगलराज में सिर्फ बाइस्कोप और कैलेंडर में ही चकाचक सडकें देखने को मिलती थी। लेकिन आज हर गली और मोहल्ले में सडकें दिख रही है। सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के मजाक को हकीकत में बदल दिया। यहां लगातार सडकों और पुल-पुलिए का निर्माण कराया जा रहा है। विकास की इस कडी में शिक्षा भी जुडा है। आज गांव के एक भी बच्चे निरक्षर नहीं हैं।...