पटना, फरवरी 4 -- नवंबर में एशिया महिला हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुके बिहार में होली के ठीक पहले और ठीक होली के बाद दो-दो खेल के विश्व कप टूर्नामेंट आयोजित होंगे। राजगीर में जहां महिलाओं की कबड्डी की विश्व चैंपियनशिप खेली जाएगी वहीं पटना में सेपक टकरा का वर्ल्ड कप आयोजित होगा। राज्य सरकार ने दोनों खेल आयोजनों के लिए 21 करोड़ रुपये के खर्च के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक बुलाई थी जिसमें खेल विभाग के इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। राज्य के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि खेल विभाग के तहत विश्व कप महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के आयोजन की सैद्धांतिक सहमति एवं इस आयोजन पर होने वाले व्यय की कुल राशि आठ करोड...