पटना, जुलाई 23 -- बिहार की राजधानी पटना में शहर के लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को अब पूरी तरह मुफ्त बिजली मिलेगी। ये वैसे उपभोक्ता हैं जिनकी बिजली खपत प्रत्येक महीने 125 यूनिट से कम है। इसमें पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों वर्ग के उपभोक्ता शामिल हैं। इन उपभोक्ताओं को मुफ्त वाली बिजली का लाभ जुलाई महीने से ही मिलना शुरू हो जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं को अगस्त महीने का जब बिजली बिल रीडिंग के बाद मिलेगा तो जीरो वाला मिलेगा। 125 यूनिट से कम खपत वाले प्रीपेड उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, इस महीने प्रीपेड वाले उपभोक्ता जो रिचार्ज कर लिए होंगे उनका पैसा वापस होगा।एक किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं की खपत रही कम जून की भीषण गर्मी में लगभग दो लाख उपभोक्ता 125 यूनिट से कम बिजली खपत किए हैं। इतनी कम बिजली की खपत उन उपभोक्ताओं का है जिनका...