हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 23 -- बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 17 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से लगभग आधा दर्जन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि कुछ अधिकारियों की मुख्य जिम्मेदारी बदल दी गई है। पंकज कुमार दराद को एटीएस का एडीजी बनाया गया है। उनके पास एडीजी (विधि व्यवस्था) का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। मंगलवार को गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक सीआईजी के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को मद्य निषेध इकाई के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तकनीकी सेवाएं एवं संचार के आईजी राकेश राठी को ईओयू (साइबर क्राइम) के आईजी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए आईजी विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बी-सैप के आईजी रंजीत कुमार मिश्रा को आईजी प्रशिक्षण की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। डीआईजी कार्मिक बाब...