हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 20 -- बिहार में 17 नए औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे। राज्य सरकार ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए औद्योगिक विकास के लिए 7700 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इसके लिए 3500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। नए इंडस्ट्रियल पार्क से राज्य में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इससे बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने एक निश्चित समय सीमा के अंदर भूअर्जन की प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया। इसके लिए भूस्वामियों को उचित मुआवजा भुगतान का भी निर्देश दिया गया। यह भी पढ़ें- 5 सालों में डबल हो जाएगी बिहार की अर्थव्यवस्था, रिपोर्ट पढ़कर झूम उठेंगे बिहारी मुख्य सचिव ने औद्योगिक ...