नई दिल्ली, जुलाई 17 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है, जिससे बिहार के 17 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल (आरयूपीसी) विधानसभा सहित कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। निर्वाचन आयोग ने लंबे समय से निष्क्रिय इन दलों को गैर सूचीबद्ध करने जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी बड़े पैमाने पर लंबे से समय निष्क्रिय आयूपीपी को सूची से बहार किया जा रहा है। भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने चुनाव सुधार और राजनीतिक व्यवस्था की व्यापक सफाई की शुरुआत करते हुए पिछले 6 सालों से निष्क्रिय 345 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से हटाने का फैसला लिया है। आ...