पटना, जून 24 -- बिहार में 16 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। नए केंद्रीय विद्यालय खुलने के बाद राज्य में केवी की संख्या बढ़कर 69 हो जाएगी। पटना सहित 14 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के समाहर्ता से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने संबंधी ब्योरा देने को कहा गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर समेत अन्य शहरों में नए स्कूल खोले जाने की योजना है। जानकारी के अनुसार पटना और नालंदा जिले में दो-दो केंद्रीय खोले जाएंगे। वहीं, मुंगेर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, गया, भागलपुर, कैमूर, मधेपुरा, मधुबनी, शेखपुरा, दरभंगा और अरवल में एक-एक नया केंद्रीय विद्यालय खुलेगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद प्रस्तावित जमीनों का प्रस्ताव बनाकर आगे का काम शुरू होगा। यह भी पढ़...