मुख्य संवाददाता, नवम्बर 21 -- Air Pollution in Bihar AQI: बिहार में धुंध जैसे-जैसे बढ़ रही है, नए-नए शहर प्रदूषित हवा की श्रेणी में आ रहे हैं। वायू प्रदूषण का दायरा बढ़ने का हाल यह है कि राजधानी पटना सहित बिहार के 15 जिलों की हवा खराब हो गई। वातावरण में सबसे ज्यादा प्रदूषण गुरुवार को हाजीपुर में दर्ज किया गया, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 245 पर पहुंच गया। यहां पीएम 2.5 की अधिकता की वजह से हवा खराब श्रेणी में चली गई। पटना की हवा भी प्रदूषित रही। पटना में शुक्रवार सुबह एक्यूआई 232 दर्ज किया गया। इसे खराब श्रेणी में माना जाता है। पटना सहित 11 शहरों की हवा मध्यम श्रेणी की रही, जबकि पांच शहरों में हवा की कोटि संतोषजनक दर्ज की गई। सबसे स्वच्छ हवा पूर्णिया की रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक मात्र 41 है। किशनगंज के लोगों ने भी गुरुवार को स्व...