हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 25 -- Free NEET JEE Main Coaching : बिहार के सरकारी स्कूलों से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भी इंजीनियर और डॉक्टर बनने मौका मिलेगा। कक्षा 11 और 12 के लगभग 15 लाख विद्यार्थियों के लिए नीट यूजी और जेईई मेन की मुफ्त कोचिंग की सुविधा जल्द शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग और आईआईटी कानपुर के बीच क्रियान्वयन पर लगातार बैठक हो रही है। दिसंबर में इसकी शुरुआत होगी। हर दिन कक्षा के बाद स्कूल में ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी। देश के टॉप शिक्षकों के माध्यम से बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी कर सकेंगे। सरकारी स्कूलों के बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए आईआईटी कानपुर की संस्था साथी के माध्यम से कोचिंग की सुविधा मिले...