हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य में मतदाता अधिकार यात्रा निकालने वाले हैं। यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होगी। पहले चरण में 15 दिन की यात्रा निकाली जाएगी। इसका पूरा रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। इस यात्रा में राहुल के साथ तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के अन्य कई बड़े नेता शामिल होंगे। बिहार चुनाव से ठीक पहले होने वाली इस यात्रा में महागठबंधन और इंडिया गठबंधन एकजुटता दिखाने की भी कोशिश करेगा। वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर जारी सियासी हंगामे के बीच निकलने वाली यह यात्रा महागठबंधन के लिए काफी अहम मानी जा रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार यात्रा को अंतिम रूप देने के लिए पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की बै...