पटना, मई 25 -- Monsoon News: मानसून ने तय समय से आठ दिन पहले शनिवार को केरल में दस्तक दे दी। राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इस वर्ष मानसून का आगमन पिछले 16 वर्षों में सबसे जल्दी हुआ है। लेकिन, बिहार में मानसून के अपने निर्धारित समय पर पहुंचने की संभावना है। पटना मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून प्रवेश करने की संभावित तिथि 13 से 15 जून के बीच है। जबकि पिछले वर्ष बिहार में पांच दिनों की देरी से 20 जून को मानसून प्रवेश किया था। जिस कारण सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष मानसून सीजन के दौरान राज्य में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- बिहार में हिंदू मैरेज एक्ट लागू करने का प्लान, शादी का रजिस्ट्रेशन होगा आसान16 वर्षों बाद देश में इतनी जल्दी आ...