एक प्रतिनिधि, जुलाई 10 -- बिहार में एक नेपाली लड़की से रेप का मामला उजागर होने के बाद सनसनी फैल गई है। सीतामढ़ी जिले में डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नेपाली नाबालिग लड़की के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर आरोपितों के परिजन ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की है। मामले में पीड़िता की मां ने डुमरा थाना में मामला दर्ज कराते हुए छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इसमें बताया है कि वह लोग नेपाल के निवासी है। वर्तमान में डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहते हैं। एफआईआर के अनुसार, घटना उस वक्त हुई, जब नाबालिग लड़की शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान गांव के ही ओकार अंसारी ने उसे बहला-फुसलाकर पास के एक बगीचे में ले गया। वहां उसने कथित रूप से चाकू दिखाकर दो घंटे तक पीड़ि...