पटना, फरवरी 20 -- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर ने 12 जलवायु अनुकूल धान की किस्में, एक चना किस्म, 63 उच्च उपज वाली पोषणयुक्त सब्जी की किस्में और छह उच्च उपज वाले फल विकसित किये हैं। यह जानकारी संस्थान ने अपने 25वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान दी। गुरुवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर में 'उन्नत कृषि-विकसित भारत : पूर्वी भारत की तैयारी थीम के तहत रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। इसके पहले समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संजीव चौरसिया ने कहा है कि किसान भी वैज्ञानिक हो सकते हैं, क्योंकि वे अपने अनुभवों के आधार पर नवीनतम तकनीकों का सृजन करने में सक्षम हैं। उन्होंने किसानों से टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने का आह्वान किया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनूप दास ने बताया कि संस्थान बिहा...