पटना, सितम्बर 25 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगार युवाओं के लिए नीतीश सरकार ने नए पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। विभिन्न विभागों में कुल 10327 नए पदों का सृजन किया गया है। इन पर जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। आगे भी अभियान चलाकर युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार को देना जारी रखा जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के विभिन्न विभागों में 10 हजार से ज्यादा नए पदों का सृजन किया गया है। उन्होंने विभागवार नए पदों की लिस्ट भी शेयर की है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में सबसे ज्यादा 5953 नई वैकेंसी बनाई गई है...