पटना, नवम्बर 19 -- Bihar Highest Lowest Margin Win Loss Seats: बिहार विधानसभा के चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के 202 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। गुरुवार को नीतीश 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे। इन तीनों के साथ एनडीए के पांच दल के लगभग 20 मंत्री कल शपथ ले सकते हैं। इस बीच नतीजों का विश्लेषण जारी है। इस चुनाव में 11 सीट ऐसी है जहां जीत-हार का फैसला हजार वोट से कम के अंतर से हुआ। 2 सीट पर 50 से कम का मार्जिन था। 11 सीटों में 3 राजद, 2-2-2 जदयू, लोजपा-आर, कांग्रेस और 1-1 सीट भाजपा और बसपा ने जीती। 73 हजार से ऊपर के अंतर से सबसे बड़ी जीत जेडीयू के कलाधर मंडल को रूपौली और 27 वोट के मार्जिन से सबसे छोटी जीत संदेश में जेडीयू के राधाच...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.