खगडि़या, जनवरी 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सेल्फ रजिस्ट्रेशन के तहत प्राप्त हो रहे आवेदनों के सत्यापन व ई केवाईसी के लंबित मामलों के सत्यापन कराने को लेकर 27 जनवरी को विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने डीएओ को पत्र भेजकर निर्देश दिया है। भेजे पत्र में कहा कि पीएम द्वारा पूरे देश के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त आगामी 24 फरवरी को भागलपुर से जारी किया जाना प्रस्तावित है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों द्वारा पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा रहा है। राज्य में प्रखंड स्तर पर लंबित आवेदनों की कुल संख्या 11 हजार 85 है तथा जिला स्तर पर लंबित आवेदनों की कुल संख्या 929 है। वहीं राज्य के कुल 1.75 लाख लाभार्थी का ई केवाईसी का सत्यापन कराया जाना लंबित है। उन्होंन...