हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 23 -- Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न कोटि के 1 लाख 20 हजार शिक्षकों का तबादला 27 मई से शुरू हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने 10 जून तक सभी शिक्षकों का तबादला कर स्कूल आवंटित कर देने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही, लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। शिक्षकों को अंतरजिला से लेकर अंतर प्रखंड तक तबादला का लाभ मिलेगा। ऐच्छिक तबादला पाने वाले शिक्षकों का योगदान गर्मी छुट्टी के बाद नए स्कूलों में करा लिया जाएगा। टीचर ट्रांसफर के लिए खास व्यवस्था लागू की गई है। शिक्षकों का तबादला किस प्रकार करना है, इस संबंध में गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। माना जा रहा है कि तबादला के लिए सॉफ्टवेयर में जो भी कमी रह गई है, उसे दूर कर दो दिनों के अंदर शिक्षा विभ...