गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 3 -- बिहार में एक नेता का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे बदमाश को गुरुग्राम के मानेसर में अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस अपराधी पर बिहार पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।आरोपी पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता राकेश साह उर्फ विकास का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने राकेश साह की हत्या के बाद उनके शव को ठिकाने लगाने के लिए गंगा नदी के रेत में दबा दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह बिहार से फरार होकर गुरुग्राम आ गया था और यहां सेक्टर-37डी में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। अपराध शाखा प्रभारी ने बताया कि ललित कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव पाथरेड़ी में डकैती, रंगदारी, फिरौती और अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम ...